मुजफ्फरनगर। जानसठ निवासी कार्तिक अहलावत (15) जानसठ रोड स्थित सेंटर पर परीक्षा देने जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। कार्तिक की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिखेड़ा गंगनहर पुल पर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कक्षा 10 के छात्र कार्तिक की मौत हो गई। कार्तिक के चाचा अनुज और तहेरा भाई शिवम घायल हो गए। दोनों भाइयों को उनका चाचा पेपर दिलाने के लिए बस में बैठाने जा रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राठौर निवासी कार्तिक अहलावत (15) पुत्र अमित कुमार और शिवम अहलावत (16) पुत्र नीरज सिखेड़ा के गांव नंगला मुबारक में स्थित गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा दस छात्र हैं। उनका परीक्षा सेंटर जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में द एसडी पब्लिक स्कूल में लगा है। शुक्रवार को दोनों का पेपर था। स्कूल की बस से सेंटर पर पहुंचना था।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उनका चाचा अनुज (40) शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे बाइक पर बैठाकर दोनों भतीजों को स्कूल बस में बैठाने के लिए गांव नंगला मुबारक जा रहा था। जब ये तीनों सिखेड़ा गंगनहर पुल की पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तभी सामने से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्कूल कर्मचारी अपनी कार में घायलों को मुजफ्फरनगर अस्पताल के लिए लेकर चल दिए। रास्ते में छात्र कार्तिक अहलावत की मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
पुलिस व स्कूल स्टाफ ने घायल चाचा अनुज व भतीजे शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र की मौत की खबर मिलने पर परिवार में शोक छा गया। सिखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर- ट्रॉली का चालक फरार हो गया था। ट्रैक्टर- ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। सबसे दुखद पहलू यह है कि कार्तिक परिवार में इकलौता बेटा था। गांव राठौर निवासी अमित कुमार के परिवार में कार्तिक अहलावत इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन गुड़िया (7) है। इसके अलावा घायल छात्र शिवम भी परिवार में इकलौता बेटा है।