मुजफ्फरनगर। जिले के खतौली थाने में कोतवाल के दफ्तर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीती रात खाट बिछा दी और थाने में ही भट्टी पर खाना बनाना शुरू कर दिया।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
दअरसल दो दिन पहले खतौली में बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को गलत ढंग से दे दिया गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर जब छात्राओं के परिजनों ने इसका विरोध किया और सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू किया तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनकी सूचना पर उनकी मदद में धरने पर आकर बैठ गए।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
खतौली के थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने अभिभावकों व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धरने से उठा दिया। उन्होंने कहा की लाठी मारकर इलाज कर दूंगा।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इसके विरोध में बीती रात किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान यूनियन के कार्यकर्ता खतौली थाने पर पहुंचे और उन्होंने थाने पर ही धरना शुरू कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाने में ही भट्टी चढ़ाकर वहां खाना बनाना शुरू कर दिया और कोतवाल के कमरे में भी खाट बिछा कर रात्रि विश्राम किया।खतौली के सीओ रामाशीष यादव ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कोई बात सुनने से इनकार कर दिया कि 72 घंटे धरना चलेगा उसके बाद ही कोई चर्चा करेंगे।किसान यूनियन के नेताओं का आरोप है कि जिले में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खतौली थाने में कोतवाल के कमरे में किसान यूनियन की खाट बिछने से जिले में हड़कंप मच गया,इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे के अफसरों ने किसान यूनियन के बड़े नेताओं से संपर्क साधा जिसके बाद
सीओ के खेद प्रकट करने के बाद किसान यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया । किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि किसानों छात्रों या अन्य जनता के साथ कोई अधिकारी अभद्र व्यवहार करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल बड़े नेताओं कहने पर यह धरना समाप्त किया जा रहा है।