शाहपुर। कस्बे के मंसूरपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला कस्सावान निवासी कल्लू का 18 वर्षीय पुत्र जैद अपने दोस्त 20 वर्षीय सावेज के साथ स्कूटी पर किसी कार्य से गांव बसधाड़ा गया था। वापसी के दौरान मंसूरपुर रोड पर एक भट्टे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जैद को मृत घोषित कर दिया, जबकि सावेज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में, नंगे पांव पहुंचे अयोध्या रामलला के द्वार
हादसे की खबर सुनकर परिजन और कस्बे के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। जैद की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।