Tuesday, June 25, 2024

गौरीकुंड भूस्खलन : एसडीआरएफ की टीम ने तीन शव किए बरामद, 19 लोगों की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गुरुवार की देर रात करीब 11.30 बजे पर भूस्खलन की घटना हुई थी। जिसमें 3 दुकानें और एक खोखा बह गया था।

भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें जमींदोज हो गईं। मलबे की चपेट में आकर 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीन शव बरामद कर लिए हैं। केदारनाथ यात्रा रोकी गई है। तीन लोगों के शव के बरामद होने की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने किया। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 19 लोगों का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। साथ ही अन्य लापता लोगों का रेस्क्यू एवं खोजबीन का कार्य जारी है।

आशंका जताई जा रही है कि हादसे में लापता चल रहे लोग मंदाकिनी नदी की तेज धारा में बह गए होंगे। फिलहाल बारिश जारी है और रेस्क्यू अभियान नहीं चल पा रहा है।घटना वाले स्थान पर कुछ भी नही मिला है। नीचे से मंदाकिनी नदी भी उफान में बह रही है। बारिश रुकने पर ही दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा।

ये भी है इस हादसे में लापता:- बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला अंचल करनाली नेपाल लापता बताए जा रहे हैं। जिनका घटनास्थल पर ढाबा था। ढाबे में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुनबहादुर, निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 चौरा जिला जमुला अंचल, जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा, निवासी चौरा वार्ड नंबर-2, चौरा जिला जमुला अंचल करनाली, नेपाल, भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय