Thursday, April 24, 2025

लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में, नंगे पांव पहुंचे अयोध्या रामलला के द्वार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही सरकार और सरकारी नुमाइंदों पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने फटे कुर्ते और नंगे पाँव चलने की वजह से सुर्खियों में हैं। यह सब 20 मार्च को तब शुरू हुआ जब लोनी में उनकी राम कथा की कलश यात्रा को पुलिस ने कथित तौर पर रोक दिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई और उनके कपड़े फट गए।

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे

अयोध्या में किए दर्शन, लखनऊ में मची हलचल

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अनोखे रूप में रामलला के दरबार में पहुंचे—फटा हुआ कुर्ता, नंगे पाँव और चेहरे पर संकल्प का भाव। उनकी यह अवस्था न केवल श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रही है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला

[irp cats=”24”]

फटे कुर्ते का राज़

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जब तक गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह इसी तरह फटे कुर्ते में रहेंगे, अन्न-जल त्यागेंगे और नंगे पाँव रहेंगे।

मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा कारण बताओ नोटिस

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसका जवाब उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी उनके जवाब पर क्या रुख अपनाती है और क्या कोई कार्रवाई होती है या नही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय