नोएडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सार्क वीजा छूट के तहत मिले वीजा को निलंबित करने का भी निर्णय लिया है।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
इस निर्णय के अनुसार अब पाकिस्तानी नागरिक इस छूट के अंतर्गत भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। वहीं, जो पाकिस्तानी नागरिक पहले से इस सुविधा के तहत भारत में मौजूद हैं। उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस फैसले के बाद ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रही सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
पाकिस्तान की सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं। भारत सरकार के इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा में रह रहीं सीमा हैदर चर्चा में हैं। अब उनके वकील ने स्थिति को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में है। हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची। नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। शादी के बाद पिछले माह उसने एक बेटी को जन्म दिया है। भारत सरकार ने सार्क वीजा निलंबित करने का जो निर्णय लिया है वह तारीफ के काबिल है। यह आतंकवाद के खिलाफ निर्णय है।
उन्होंने कहा कि सीमा के सारे दस्तावेज एटीएस, गृह मंत्रालय और भारत सरकार के पास जमा हैं। राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है। सीमा की जमानत के दौरान अदालत ने जो आदेश दिए थे, उसका पूरी तरह से सीमा पालन कर रही है। उन्हीं आदेशों के तहत सीमा अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है।
कानून में विश्वास रख रही है। पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार और अदालत के आदेशों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमा आगे भी इसी तरह से सभी आदेशों का पालन करती रहेगी। वह स्वयं इस घटना से दुखी है और अपने बच्चों के साथ है।
एपी सिंह ने कहा कि आतंकवाद और षड्यंत्र में विश्वास रखने वाले पाकिस्तान के लोग स्वयं मुझे, सीमा, सचिन मीणा और उसके परिवार को मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। आगे भी सीमा सरकार और अदालत के आदेशों का अक्षरशः पालन करती रहेगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।