Wednesday, May 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम समाज ने की बड़ी पंचायत, सोफिया कुरैशी को बताया ‘भारत का चेहरा’

मुज़फ्फरनगर। खालापार स्थित कुम्हारों वाली मस्जिद के पास बशीर कासमी के आवास पर मुस्लिम समाज की एक महत्त्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई जिम्मेदार और प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस पंचायत का केंद्र बिंदु देशभर में बढ़ते उग्रवाद की घटनाएं, महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे गंभीर विषय रहे।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, हाई कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

इस विशेष बैठक में समाज के बुद्धिजीवियों  ने मिलकर न सिर्फ उग्रवाद की कड़े शब्दों में निंदा की, बल्कि इससे एकजुट होकर लड़ने का ऐलान भी किया। पंचायत में यह साफतौर पर कहा गया कि उग्रवाद न केवल देश, बल्कि इस्लाम और मुस्लिम समाज पर भी एक बदनुमा दाग है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में सरकारी स्कूल बना मिसाल, डीएम ने की सराहना, कहा– “यह आदर्श मॉडल बने पूरे प्रदेश के लिए”

उग्रवाद को इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ बताया गया

कारी खालिद बशीर कासमी ने कहा कि पहलगाम (कश्मीर) में हाल ही में हुए उग्रवादी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या की गई, जिसकी निंदा समस्त मुस्लिम समाज करता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज देश की अखंडता, सुरक्षा और शांति के साथ खड़ा है। “देश सुरक्षित रहेगा तो हम सब सुरक्षित रहेंगे,” उन्होंने कहा।

शामली में डीएम ने किया औद्योगिक क्षेत्र के नाले का निरीक्षण, पाइप जाम की समस्या पर दिखाई सख्ती

बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए बनाई गई 21 सदस्यीय कमेटी

पंचायत में इस बात पर भी चिंता जताई गई कि वर्तमान समय में बहन-बेटियों की इज्जत और सुरक्षा पर खतरा बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम समाज ने यह प्रस्ताव पारित किया कि हर धर्म, जाति और बिरादरी के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे बेटियों की हिफाजत को प्राथमिकता दें। इसी उद्देश्य के तहत एक 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो जनजागरूकता फैलाकर समाज में एकजुटता और समानता को बढ़ावा देगी।

अमृतसर में जहरीली शराब ने ली 23 लोगों की जान, पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किए दो और आरोपी

देश विरोधी नारों और पोस्टों पर चेतावनी

कारी खालिद ने स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि देश विरोधी नारेबाजी और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने खासतौर से युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की “नादानी” से बचें और देश सेवा के रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा, “हमारे बुजुर्गों ने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी देश की सेवा करें और अपनी नस्लों को यही पैगाम दें।”

नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, बाजारों से 70 किलो थैलियां जब्त

कर्नल सोफिया कुरैशी के पक्ष में खुलकर आया मुस्लिम समाज

भाजपा मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर पंचायत में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। कारी खालिद ने कहा, “कर्नल सोफिया भारत का वह चेहरा है जिसने उग्रवाद को उसके घर में घुसकर मारा है। वह सिर्फ एक व्यक्ति या धर्म की नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हर घर में एक कर्नल सोफिया पैदा हो जो देश के लिए लड़े और उसका सिर गर्व से ऊंचा रखे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय