मुजफ्फरनगर। बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत परिवहन विभाग के तत्वाधान में द.एस. डी. पब्लिक स्कूल, द्वारिका सिटी,जानसठ रोड में विद्यालय के बस चालकों का सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं सड़क हादसों में सुधार करना था।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बस चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य की जांच करने के लिए जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें डॉ. सत्यपाल सिंह (फिजिशियन), डॉ. रजत भार्गव (नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ), डॉ. रजत शर्मा, गजेंद्र सिंह (फर्स्ट एड एक्सपर्ट), विकास (लैब टेक्नीशियन) एवं सुश्री नेहा( स्टाफ नर्स) द्वारा चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर उनकी दृष्टि , स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निवारण किया ।
इस अवसर पर सहायक संभागीय अधिकारी, प्रवर्तन(ARTO) सुशील मिश्रा, अरशद अली(PTO), रोहित कुमार सिंह(RI) एवं शोबी खान जी उपस्थित रहे। चिकित्सकों एवं अधिकारियों के योगदान एवं सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया ।यह शिविर चालकों को नेत्र स्वास्थ्य के नियमित जांच करने का अवसर प्रदान करता है ताकि उनके नेत्र स्वास्थ्य समस्याओं को शुरुआती दौर में पहचान कर उनका उचित इलाज किया जा सके।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम माहना ने परिवहन विभाग को शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया, साथ ही इस परिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु बस चालकों की सामूहिक सहभागिता का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा हमें समय-समय पर अपने नेत्र स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि अच्छी दृष्टि ही सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करती है।