मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा हुई पुलिस मुठभेड में हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गौकश आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें दो गोकशों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध शस्त्र कारतूस, गाय का बछडा, एक बाइक, गौमांस, गौकशी के उपकरण आदि बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
गुरुवार देर रात्रि थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बेगराजपुर डीएफसी रेलवे लाइन अंडरपास के समीप एक ईख के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना के आधार पर थाना पुलिस अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा तीन अन्य अभियुक्तगणों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिजवान पुत्र रहीस निवासी ग्राम संधावली थाना (घायल) इरशाद पुत्र इनाम निवासी रामपुरी चुँगी गुलाब नगर थाना गंगनहर रुडकी हरिद्वार (घायल) नौशाद पुत्र रफीक, समीर पुत्र जहीर व इम्तियाज पुत्र फारुख निवासीगण ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर बताया। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक बाइक, एक गाय का बछडा, लगभग 35 किलोग्राम गौमाँस, गौकशी के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि उक्त रिजवान आरोपी मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इसकी अन्य आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन सिंह,उपनिरीक्षक देवा सिहं, उपनिरीक्षक शिखर चौधरी, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, हेड कांस्टेबल सलीम खाँ, हेड कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल राहुल नागर शामिल रहे।