Tuesday, April 15, 2025

लखनऊ में चौथी पत्नी की हत्या कर नहर में फेंका शव, आरोपित गिरफ्तार

बाराबंकी। तीन शादियां कर चौथा प्रेम विवाह करने के बाद युवक ने अपनी चौथी पत्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। युवती की मां ने जब गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़कर इस घटना का खुलासा किया।

मुज़फ्फरनगर में जीजा ने कराई थी साली की हत्या, पहले किया था दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने मंगलवार की रात को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लोनी कटरा थाना के कर्म मऊ गांव की रामसुंदरी रावत ने 09 जनवरी को एसपी से शिकायत की। उसने बताया कि चार साल पहले क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अनिल वर्मा ने उसकी 16 साल की पुत्री शिवानी को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली। वहां पुत्री को लेकर लखनऊ के खुरदही में रह रहा है। अक्टूबर 2024 के बाद शिवानी का हाल पता नहीं मिल रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल

9 जनवरी को मां की तहरीर पर पुलिस ने अनिल व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लखनऊ खुरदही जाकर अनिल को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि 21 अक्टूबर 2024 को अनिल ने शिवानी की हत्या कर शव लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के नहर में फेंक दिया।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा

 

एएसपी ने बताया कि अनिल वर्मा ने शिवानी से चौथी शादी की थी। पहली पत्नी गम में पागल होकर मायके में रह रही थी। दूसरी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। तीसरी पत्नी से उसका सम्बंध विच्छेद हो चुका था। इसलिए उसने चौथी शादी प्रेम प्रसंग के जरिए शिवानी से की थी। आरोप है कि शिवानी खेत और घर अपने नाम करने का दबाव अनिल पर बना रही थी। इससे नाराज होकर अनिल ने शिवानी की हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में मिशन शक्ति फेज-5 : महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय