Tuesday, April 29, 2025

मुज़फ्फरनगर में जीजा ने कराई थी साली की हत्या, पहले किया था दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बुढ़ाना। सुपारी लेकर युवती की हत्या करने का तीसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और मृतक युवती का मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा

बता दें कि क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने 31 जनवरी को अपने दामाद पर अपनी पुत्री का अपहरण कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित आशीष पुत्र अतर सिंह निवासी कोल थाना मवाना मेरठ को गिरफ्तार कर मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंग नहर के पास से युवती के जली अवस्था मे अवशेष बरामद किए थे।

[irp cats=”24”]

बड़ौदा बैंक में मैनेजर और कैशियर ने ही कर ली अपनी ब्रांच में 21 लाख की चोरी, चपरासी समेत तीनों गिरफ्तार
आरोपी आशीष ने स्वीकार किया था कि उसके अवैध संबंध उसकी साली से थे। अपनी साली की मांगों से परेशान होकर उसने दो अन्य साथी शुभम  व दीपक निवासी मंडयाई कमरुद्दीननगर थाना सरधना को सुपारी दी थी। उन्होंने साथ मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर अपनी साली की हत्या करना स्वीकार किया था।

राम मन्दिर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन, दोपहर 12 बजे लगेगा राज भोग

उससे पूर्व आरोपियो ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। आरोपियो ने सुबूत मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। एक फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में दूसरे आरोपी शुभम को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार रात्रि करीब दो बजे पुलिस ने सूचना पर मेरठ-करनाल हाईवे पर छंगा होटल के पास दबिश दी। बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में कूद गया।

विवाहिता की हत्या के आरोपी मां-बेटे को चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि हत्या व सामूहिक दुष्कर्म का वांछित बदमाश दीपक पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मडियाई उर्फ कमरूद्दीननगर थाना सरधना, मेरठ है, उसके पास से बरामद मोबाइल मृतका का है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय