बलिया।एक सप्ताह पहले रसड़ा कोतवाली के संवरा में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में 21 लाख 57 हजार 658 रुपये की चोरी की घटना को किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की इस ब्लाइंड घटना का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राम मन्दिर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे रामलला के दर्शन, दोपहर 12 बजे लगेगा राज भोग
27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा से 21 लाख 57 हजार 658 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो मौका-ए-वारदात का दृश्य देख हैरान रह गई थी। न कोई ताला टूटा था और न ही कहीं किसी दीवार में तोड़फोड़ हुई थी। घटना की विवेचना के लिए कई टीमें लगाई गई थीं।
बिजनौर रेंज में हरे फलदार वृक्षों का हो रहा है कटान, वन विभाग पर लग रहा है मिलीभगत का आरोप
क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो.फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ब्रांच मैनेजर चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व. बृजनाथ राय निवासी शिवबिहार कालोनी परिखरा थाना बासडीह रोड, कैशियर स्वामीनाथ राम पुत्र स्व.हरिश्चन्द्र निवासी छितौनी थाना रसड़ा व चपरासी सुनील यादव पुत्र स्व. लालमोहर यादव निवासी खलीलपुर थाना फेफना मंगलवार को मंगरू चाय की दुकान सवंरा से गिरफ्तार कर लिया । तीनों को न्यायालय भेज दिया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।