मुजफ्फरनगर। बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लोहे के गेट का कुंडा काटकर चोर अंदर घुस गए और घर में रखे कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की पत्नी किसी काम से चंडीगढ़ गई हुई थी और पीड़ित अपनी रात की ड्यूटी पर गया हुआ था जबकि एक बेटा मौसी के पास रह रहा था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। महिल्लेवासियों ने इसकी सूचना सुबह मकान मालिक को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा मोहल्ला फैयाजपुरा निवासी मांगेराम पुत्र जयसिंह अपनी रात की ड्यूटी पर गया हुआ था वह सहारनपुर में भट्ठे पर कार्य करता है उसकी पत्नी पुष्पा चंडीगढ़ में अपनी कैंसर की दवाई लेने के लिए गई हुई थी और अपने बेटे को कुछ ही दूरी पर अपनी बहन के यहां छोड़कर चली गई ।दिनांक 2 जनवरी की रात्रि को मकान पर ताला लगा देख चोरों ने फायदा उठाया।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
रविवार रात को उन्होंने छत पर लोहे के गेट को तोड़कर घर में सीढ़ियों से प्रवेश किया। इसके बाद अंदर के गेट का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे 20 हजार रुपये नकद, 1 तोले की सोने की चैन, सोने का टिक्का, सोने की दो अंगूठी, सोने के ओम, चांदी का ढुंगा, चांदी की पायल, चांदी के दस्तबंद , चांदी का गुच्छा और 5 सिक्के चांदी के एवं कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़िता पुष्पा ने कहा कि लगभग 2.5 लाख रुपये का सामान चोरी किया गया है।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
उन्होंने बताया कि मोहल्ले वासियों द्वारा इसकी सूचना उन्हें फोन कर दी गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित मांगेराम ने थाना नई मंडी में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।