नई दिल्ली । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ चल रही जांच जारी रखने का आदेश दिया है।
सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी का मामला
हालांकि जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने मार्च 2024 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से इन मामलों में चल रही जांच पर लगी रोक को जारी रखने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।
पंजाब सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मामला 2015 का है। पंजाब
बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद
पुलिस ने अपनी जांच में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा को घटनाओं का जिम्मेदार बताया था। 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रतिलिपि चोरी होने, बेअदबी संबंधी पोस्टर और पवित्र ग्रंथ के फटे मिलने की घटनाएं सामने आयी थीं। इस घटना के बाद फरीदकोट में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हुए थे। बाबा राम रहीम को तीन घटनाओं का आरोपित बनाया गया था।