कैराना। अज्ञात चोरों ने टाइल फैक्ट्री के कार्यालय की खिड़की तोड़कर वहां रखी दो बड़ी बैटरियां और इन्वर्टर चोरी कर लिया। फैक्ट्री संचालक ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल
मोहल्ला आलदरम्यान निवासी सलमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने खुरगान रोड स्थित अपने खेत पर एक सीमेंटेड टाइल फैक्ट्री लगा रखी है। 31 जनवरी की रात वह फैक्ट्री बंद करके घर चला गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री के दफ्तर की खिड़की तोड़कर वहां रखी दो बड़ी बैटरियां और इन्वर्टर चोरी कर लिया। चोरों ने खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए।
अगले दिन सुबह जब वह फैक्ट्री पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।