Friday, March 7, 2025

कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल

कैराना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के दफ्तर में बैठे एक युवक को वार्ड संख्या-05 के वर्तमान सभासद ने हड़काया। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

स्वामी यशवीर महाराज ने बढ़ीवाला में होली के लिए रखा बसंत , भूमाफिया के खिलाफ दी चेतावनी

सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर 47 और 14 सेकंड के दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जो नगर पालिका परिषद कैराना के बताए जा रहे हैं। वीडियो में एक युवक चेयरमैन के दफ्तर में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। युवक के हाथ में पेन है और उसके सामने कुछ कागजात रखे हुए हैं। वीडियो बना रहा व्यक्ति युवक से पूछ रहा है कि तुम नगर पालिका में क्या कर रहे हो? तुम कौन हो? चेयरमैन हो, कर्मचारी हो या फिर चेयरमैन का प्रतिनिधि हो? वीडियो बनाने वाला व्यक्ति युवक को सख्त लहजे में कह रहा है कि वह तुरंत खड़ा हो जाए। युवक चेयरमैन से बात करने की बात कहता है, लेकिन वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि उसे चेयरमैन से कोई बात नहीं करनी है और युवक को जल्दी से वहां से खड़ा होने को कहता है।

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति काफी सख्त लहजे में युवक से बात कर रहा है, जबकि युवक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के सवालों से बचता नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति वार्ड संख्या-05 का वर्तमान सभासद बताया गया है। हालांकि कुर्सी पर बैठे युवक की पहचान वीडियो में सामने नहीं आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय