गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं की संपत्तियों का ब्योरा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) के तहत ऑनलाइन करने जा रहा है।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता
इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जीडीए की वेबसाइट पर जाकर एक क्लिक पर आवंटी या संपत्तिधारक संपत्ति से संबधित पूरी जानकारी कर सकेगा। पीएमएस योजना को जनवरी के दूसरे सप्ताह से लागू करने की योजना है। शनिवार को जीडीए में पीएमएस का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील
इस व्यवस्था के शुरू होने से प्राधिकरण की संपत्तियों की बिक्री, खरीद, नाम दर्ज और अन्य संबंधित मामले आसान हो जाएंगे। नामांतरण और अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए किसी को जीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एचडीएफसी बैंक द्वारा नामित कंप्यूटर केंद्र, आगरा के प्रतिनिधि जीपी अग्रवाल और उनकी टीम ने पीएमएस से होने वाले फायदे का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। पीएमएस के तहत पहले फेज में नई संपत्तियों की क्रय-विक्रय, नाम दर्ज, नोड्यूज आदि को समाहित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !
इसके बाद दूसरे फेज में लीगेसी डाटा को भी सिस्टम पर अपडेट किया जाएगा। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि फला पटल पर एक महीने पहले अप्लीकेशन दिया था लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है। रजिस्ट्री और नामांतरण के लिए लोग कई दिनों तक परेशान होते हैं। पीएमएस लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा। सब काम समय से होंगे और सब पर नजर रहेगी।