Thursday, April 3, 2025

गाजियाबाद में एक क्लिक पर सामने होगा जीडीए की संपत्ति का ब्यौरा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं की संपत्तियों का ब्योरा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) के तहत ऑनलाइन करने जा रहा है।

 

 

 

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जीडीए की वेबसाइट पर जाकर एक क्लिक पर आवंटी या संपत्तिधारक संपत्ति से संबधित पूरी जानकारी कर सकेगा। पीएमएस योजना को जनवरी के दूसरे सप्ताह से लागू करने की योजना है। शनिवार को जीडीए में पीएमएस का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

 

 

 

इस व्यवस्था के शुरू होने से प्राधिकरण की संपत्तियों की बिक्री, खरीद, नाम दर्ज और अन्य संबंधित मामले आसान हो जाएंगे। नामांतरण और अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए किसी को जीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एचडीएफसी बैंक द्वारा नामित कंप्यूटर केंद्र, आगरा के प्रतिनिधि जीपी अग्रवाल और उनकी टीम ने पीएमएस से होने वाले फायदे का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। पीएमएस के तहत पहले फेज में नई संपत्तियों की क्रय-विक्रय, नाम दर्ज, नोड्यूज आदि को समाहित किया जाएगा।

 

इसके बाद दूसरे फेज में लीगेसी डाटा को भी सिस्टम पर अपडेट किया जाएगा। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि फला पटल पर एक महीने पहले अप्लीकेशन दिया था लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है। रजिस्ट्री और नामांतरण के लिए लोग कई दिनों तक परेशान होते हैं। पीएमएस लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा। सब काम समय से होंगे और सब पर नजर रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय