Sunday, December 22, 2024

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही हैं।

शनिवार को शहर के एक वार्ड में हो रहे सीसी सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता जमीनी स्तर पर परखने के लिए चेयरपर्सन ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण सामग्री की भी मौके पर ही जांच की और सड़क की खुदाई करवा कर कार्य को मानक और गुणवत्ता की कसौटी पर भी परखने का भी काम किया।

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील

उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि किसी भी कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता ना किया जाए, साथ ही उन्होंने सभी को जनहितों के प्रति जवाब देह रहने की भी हिदायत दी।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप लगातार निरीक्षण करते हुए सफाई एवं विकास कार्यों को रखने के साथ ही पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी एवं जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए जवाबदेह बनाने का कार्य कर रही है। पिछली गली में शनिवार को वार्ड संख्या 30 के अंतर्गत तुलसी नगर में कराई जा रही सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

इस दौरान चेयरपर्सन ने अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं निर्माण कार्य के ठेकेदार मुकेश कुमार को मौके पर ही बुलाकर कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता को मानकों पर रखने का काम किया। 20 फुट चौड़ी इस 170  फुट लंबी सड़क के निर्माण के अंतर्गत 1 फुट चौड़ी और 1 फीट गहरी आरसीसी नाली का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।

चेयरपर्सन ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार से आरसीसी नाली निर्माण की गुणवत्ता को अनुबंध के अंतर्गत तय किए गए मानक के अनुसार पैमाइश कराते हुए परखा। सीसी सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा मिट्टी का भराव कर फाउंडेशन तैयार कराया जा रहा था। चेयरपर्सन द्वारा मौके पर ही खुदाई करवाते हुए मिट्टी भराव के कार्य का भी भौतिक सत्यापन कराया गया।

मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने मंदिर में यशवीर महाराज करेंगे 23 को पूजा, मुस्लिम बोले-हम करेंगे स्वागत !

इस दौरान उन्होंने अवर अभियंता निर्माण और ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क और नाली निर्माण के लिए जो भी मानक तय किए गए हैं, उसके अनुसार ही कार्य संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा बोर्ड फंड एवं 15 वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर के विकास के लिए सभी 55 वार्डों में सैकड़ो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। सभी कार्यों

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !

में गुणवत्ता को लेकर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की रही है,किसी भी कार्य में गुणवत्ता हमारी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने गली में निवास कर रहे लोगों से भी वार्ता करते हुए निर्माण कार्य को लेकर जानकारी प्राप्त की,स्थानीय नागरिकों के द्वारा चेयरपर्सन के कार्यों की सराहना करते हुए बताया गया कि ठेकेदार द्वारा सही कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार को भी चेतावनी दी कि सड़क निर्माण होने के बाद भी वह कार्य का भौतिक सत्यापन करने के लिए निरीक्षण करेंगी।  यदि

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी, गिरेगा तापमान, घना कोहरा भी करेगा परेशान

कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंता कपिल कुमार को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक निर्माण कार्य का स्वयं निरीक्षण करते हुए ठेकेदार पर गुणवत्ता पर कार्य करने के साथ ही कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने के लिए सतत निगरानी करने का कार्य करें। इस दौरान सभासद नवनीत गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय