Wednesday, January 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में बंद एक रिश्तेदार से अपनी मां के साथ मिलाई करने पहुंचे युवक की एसओजी के सिपाहियों ने पिटाई कर दी, जिसके सिर में डंडा लगने से वह लहूलुहान हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों

ने भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी को इसकी सूचना दी, तो सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष सिविल लाइन थाने में पहुंच गए और मारपीट के आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने मंदिर में यशवीर महाराज करेंगे 23 को पूजा, मुस्लिम बोले-हम करेंगे स्वागत !

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना निवासी शहजाद मलिक भाकियू तोमर में प्रदेश उपाध्यक्ष है। शहजाद मलिक के पिता किसी मामले में जिला कारागार में बंद हैं। बताया जाता है कि शनिवार को शहजाद मलिक के भाई मुस्तुफा, अब्दुल समद व माता जेल में बंद पिता से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पर गये थे। आरोप है कि जब वह जेल के निकट रेलवे लाईन पर मन्दिर के पास बाईक खड़ी कर ही रहा था, तभी अचानक वहां पर एसओजी पुलिस की गाडी संख्या यूपी 32-0554 आई।

आरएसएस प्रमुख के मंदिर-मस्जिद पर दिए बयान का मौलाना अरशद नदवी ने किया स्वागत

एसओजी ने मुस्तफा पर लाठी डंडो से हमला कर दिया, जिसके चलते मुस्तफा के सिर में काफी चोट आयी और मुस्तफा मौके पर ही बेहोश हो गया। जैसे ही मामले की सूचना भाकियू (तोमर) प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद मलिक को मिली तो उन्होंने ये खबर संगठन के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी को दी।

धोनी को दिए गए आवासीय भूखंड के व्‍यावसायि‍क इस्‍तेमाल की होगी जांच : झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष

सूचना पर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सिविल लाईन थाने में एकत्रित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हमला करने वाले सिपाही पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कराया जाये। धरने के बीच एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री पहुंचे और उन्होंने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जो घटना घटित हुई है वह अंजाने में हुई है। उन्होंने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील

चार घंटे तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा, तो सीओ सिटी व्योम बिन्दल धरने पर पहुंचे और उन्होने धरने मे बैठे संगठन के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी और अन्य पदाधिकारियों से लगभग 20 मिनट वार्ता की। सीओ सिटी ने कहा कि उन्हें दस दिन का समय दे, जिसके बाद मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वह धरने से नहीं उठेंगे।

अधिकारियों के मुकदमा दर्ज किये जाने के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ। इस मौके पर नौशाद, मोनू धीमान, अमित, मोहम्मद साजिद, रिजवान, श्रवण, रमनदीप, रिजवान, फिरोज, शारूख, नीरज, पंकज, सुमित, मनीष चैधरी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!