Sunday, May 11, 2025

मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग दंपति से मारपीट, दर्जनों दबंगों पर लगे आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कालोनी में बुजुर्ग दंपति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि रॉयल बुलेटिन ऐसे  वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में कुछ लोग दंपति की पिटाई कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी। उसके बाद दोनों  पक्षों के बीच समझौता हो गया और उन्होंने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

मुजफ्फरनगर में दोस्त निकले हत्यारे, कूकड़ा से गायब था ई रिक्शा चालक, युवक का शव ककराला के जंगल से बरामद

साकेत कालोनी की गली नंबर आठ निवासी बुजुर्ग नरेंद्र त्यागी शुक्रवार रात को अपने घर  पर मौजूद थे। रात्रि लगभग 10 बजे कुछ लोगों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया। घर से निकलते ही आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव के लिए नरेंद्र  की पत्नी मुनेश त्यागी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नरेंद्र त्यागी ने पुलिस को  बताया कि हमला करने वाले भी साकेत कालोनी के रहने वाले हैं।

मुजफ्फरनगर में भाकियू ने शहर कोतवाली में किया धरना शुरू, आईपीएस अफसर पर लगाया अभद्रता का आरोप

हालांकि शिवकुमार का आरोप था कि पहले नरेंद्र के बेटे ने उनके बेटे की पिटाई की थी। सीसीटीवी फुटेज में  दिख रहा है कि सुनसान गली में दबंगों का एक समूह बुजुर्ग दंपति पर टूट पड़ा। पहले उन्होंने डंडे लहराए और फिर मौका पाकर लात-घूंसे, थप्पड़ और डंडों से  दंपति की बेरहमी से पिटाई की। दबंगों ने दंपति को सड़क पर घसीटा और इतना मारा कि वे अधमरे हो गए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने रौब झाड़ने के लिए इस क्रूरता को अंजाम दिया। पीड़ित दंपति और उनके परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी।  परिवार का  आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

लखनऊ: स्पा सेंटर में छापा, छह थाई लड़कियां पकड़ी गईं, बिना वीजा के काम कर रही थीं

साकेत चौकी प्रभारी रेशम पाल ने बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। एक पक्ष ने  डकैती का आरोप लगाया है तो दूसरे पक्ष ने लूट व जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्रवाई की आश्वासन  दिया था। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। दोनों पक्षों के बेटों में कार निकालने को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ था। इसी  विवाद में शिवकुमार पक्ष ने नरेंद्र पर हमला किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय