मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने थाना नगर कोतवाली में धरना शुरू कर दिया है। नगर अध्यक्ष ने थाना प्रभारी आईपीएस अफसर पर अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाया है ।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
क्षेत्र के दाल मंडी में घर के बाहर का चबूतरा और लैट्रिन तोड़ने के विरोध में भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव पीड़ित एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कोतवाली में तैनात थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने दबंगों पर दाल मंडी में 70 साल से मकान के बाहर बने चबूतरे और लैट्रिन तोड़ने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि कुछ दबंगों ने दाल मंडी में एक मकान खरीदा है और पड़ौस में एक अपाहिज के घर के बाहर 70 साल से बना चबूतरा नगर पालिका के अफसर से मिलकर तोड़ दिया है ।
उन्होंने बताया कि जब इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत करने आए तो आईपीएस राजेश धुनावत नें समस्या सुननें से इंकार कर दिया और अभद्रता करते हुए मुक़दमा दर्ज करने की धमकी दी।
जिसके बाद भाकियू के नगर अध्यक्ष ने थाना कोतवाली में ही धरना शुरू कर दिया है ।