मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र में प्रेमी-युगल की बेरहमी से पिटाई से युवक की मौत हो गई जबकि युवती मेरठ मेडिकल कॉलेज में जिंदगी मौत से जूझ रही है। पुलिस ने युवती के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुभाष चन्द्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डोलावाली निवासी एक युवती और उसके पड़ोसी 25 वर्षीय रोहित के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार रात्रि में किसी समय रोहित युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया था। आरोप है कि घर में संदिग्ध की मौजूदगी की आहट से चौंकना हुए परिजनों ने युवक-युवती को लोहे की राड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। युवक जैसे तैसे जान बचाकर मौके से भाग निकला लेकिन
मुजफ्फरनगर में कल इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
बाद में युवक की मौत हो गई जबकि युवती भी मेरठ मेडिकल कॉलेज में जिंदगी मौत से जूझ रही है। घटना के बाद युवती को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
स्वामी यशवीर महाराज ने बढ़ीवाला में होली के लिए रखा बसंत , भूमाफिया के खिलाफ दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक क्राइम ने बताया कि मृतक रोहित के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर डिलारी थाना पुलिस ने नामजद आरोपी जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि रोहित को साजिशन घर से बुलाकर हत्या कर दीं गई।