Tuesday, February 4, 2025

भाजपा विधायक ने की सीएमओं की शिकायत, कर रहे है भ्रष्टाचार !

हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदर विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और अन्य कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत सरकार से की है।
विधायक डा मनोज प्रजापति ने सोमवार को बताया कि उन्होने विधानसभा प्रमुख सचिव से कार्यवाही किये जाने मांग की है वही जिलाधिकारी के स्तर से भी रिपोर्ट शासन को भिजवा दी गयी है। उन्होने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सीएमओ डा गीतम सिंह के भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत प्रमुख सचिव विधानसभा से की थी।”

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि कुरारा के कृष्णा पैथालाजी समेत कई पैथालाजी के आवेदनों में समस्त शर्ते पूरी होने के बाद भी उनको निरस्त कर दिया गया था इसके बाद अपंजीकृत पैथालाजी पर कोई कार्यवाही नही की गयी। जिलाधिकारी ने मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी जिसमे पाया गया कि सीएमओ ने जानबूझकर लोगो के आवेदन निरस्त किये है, लिहाजा साबित हो गया कि सीएमओ व अन्य कर्मचारी भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रहे है।

मुजफ्फरनगर में कल इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
विधायक ने प्रमुख सचिव को बताया कि नियम 301 के अन्तर्गत साक्ष्यो के अनुसार सीएमओ के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। सदन में मामला उठने के बाद विशेष सचिव मोहम्मद मुशाहिद ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया कि मामले की जांच कराकर सूचना सदन में भिजवा दे ताकि उसका जबाव पटल में रखा जा सके यदि इस मामले में विलंब होता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
मनोज प्रजापति का कहना है कि जांच शासन स्तर पर भेज दी गयी है कोई न कोई कार्यवाही होना चाहिये क्योकि तभी जनता को राहत मिलेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय