Tuesday, February 4, 2025

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए गए बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आंख के आपरेशन के लिए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है। जस्टिस यशवंत वर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कुलदीप को 4 फरवरी को आंख के ऑपरेशन के लिए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया।

साधु संतों के अमृत स्नान से बसंती हुआ महाकुंभ, दो करोड़ से अधिक ने लगायी पवित्र डुबकी

कोर्ट ने कहा कि कुलदीप के आंख का ऑपरेशन 4 फरवरी को होने के बाद वो 5 फरवरी को जेल में सरेंडर कर देगा। दरअसल कुलदीप की ओर से पेश वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि पहले कुलदीप के आंख का ऑपरेशन 24 जनवरी को होना था लेकिन डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने से ऑपरेशन नहीं हो सका। इस वजह से सेंगर ने 24 जनवरी को ही तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। सेंगर ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है जो अभी लंबित है।

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि 16 दिसंबर 2019 को तीस हजारी कोर्ट ने रेप पीड़ित के पिता की हिरासत में हत्या के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दस साल की कैद की सजा सुनाई थी। तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने सेंगर समेत सभी सातों आरोपितों को भी दस-दस साल की कैद और दस-दस लाख के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

स्वामी यशवीर महाराज ने बढ़ीवाला में होली के लिए रखा बसंत , भूमाफिया के खिलाफ दी चेतावनी

रेप पीड़ित के पिता की न्यायिक हिरासत में 9 अप्रैल 2018 को मौत हो गई थी। 4 जून 2017 को रेप पीड़ित ने जब कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था, उसके बाद कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह और उसके साथियों ने पीड़ित के पिता को बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। रेप पीड़ित के पिता को जेल में शिफ्ट करने के कुछ ही घंटों बाद जिला अस्पताल में लड़की के पिता की मौत हो गई थी।

भाजपा विधायक ने की सीएमओं की शिकायत, कर रहे है भ्रष्टाचार !

20 दिसंबर 2019 को पीड़ित से रेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उम्रकैद के अलावा 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माने की इस रकम में से 10 लाख रुपये पीड़ित को देने का आदेश दिया था। तीस हजारी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भी कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय