Saturday, April 12, 2025

आराध्या बच्चन की सेहत के बारे में दी थी भ्रामक जानकारी, गूगल को नोटिस जारी

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की सेहत के बारे में भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को करने का आदेश दिया।

‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में किस सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?

दरअसल, 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली हाई कोर्ट ने विभिन्न वेबसाइट्स को निर्देश दिया है कि आराध्या बच्चन के संबंध में अपलोड किए गए आपत्तिजनक वीडियो को तुरंत हटाएं, लेकिन इस आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं किया गया था। आराध्या बच्चन का कहना है कि अभी तक उनके स्वास्थ्य के बारे में भ्रामक जानकारी को हटाया नहीं गया है। ऐसा करना कोर्ट के आदेश की अवमानना है।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी

पहले इससे अप्रैल, 2023 में अपने फैसले में हाई कोर्ट ने कहा था कि किसी भी बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में दुष्प्रचार फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने यू-ट्यूब टैब्लायड बॉलीवुड टाइम्स के खिलाफ अपने स्वास्थ्य और जीवन के बारे में फर्जी समाचार की रिपोर्टिंग करने का

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

आरोप लगाकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका में बॉलीवुड टाइम्स की इस रिपोर्ट पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिका में आराध्या के नाबालिग होने के कारण उसके बारे में मीडिया द्वारा इस तरह की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें :  चीन का पलटवार, अमेरिकी आयातों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया, शुरू हो सकता है 'ट्रेड वार'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय