Thursday, January 23, 2025

नूंह हिंसा : गुरुग्राम के सोहना में हालात अब सामान्य : उपायुक्त

गुरुग्राम। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि सोहना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई है और ‘शांति समिति’ की मांग पर जिला प्रशासन ने क्षेत्र में बाजार खोलने की अनुमति दे दी है।

उन्होंने यह टिप्पणी जिला प्रशासन द्वारा गठित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। समिति में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से 20-20 सदस्य शामिल हैं।

बैठक में सोहना विधायक संजय सिंह और पूर्व विधायक तेजपाल तंवर सहित दोनों समुदायों के कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आश्‍वासन दिया।

समिति शांति और सद्भाव कायम करने में मदद करेगी।

उपायुक्त ने नूंह कांड के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया।

यादव ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें।

उन्होंने कहा, “सोहना क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य है। इसलिए हमने सोहना में सामान्य स्थिति के बीच समिति के सदस्यों की मांग पर बाजार खोलने की सहमति दी।”

बैठक में समिति के सदस्यों ने सोमवार की शाम हुई आगजनी व तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की भी मांग की। उपायुक्त ने कहा, “घटना से प्रभावित व्यक्तियों और संस्थानों की मूल्यांकन रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है। जल्द ही इसे सरकार को भेजा जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। “अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाता है या किसी के धर्म या जाति के बारे में कोई गलत टिप्पणी करता है, तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी।”

डीसीपी (मुख्यालय) दीपक गहलावत ने दोनों समुदायों से नूंह झड़प के बाद सोहना में हुई घटना से संबंधित कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की। उन्‍होंने कहा, “यदि आपके पास घटना के संबंध में कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।”

इसके अलावा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे अपने आसपास किसी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को देखें या किसी आपात स्थिति में इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इसके अलावा, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोहना में प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गहलावत ने आईएएनएस को बताया, इसके अलावा, पुलिस ने शहर में एक फ्लैग मार्च भी निकाला।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को शाम करीब 6 बजे सोहना के अंबेडकर चौक पर करीब 200-250 प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पांच गाड़ियों, एक ऑटो, एक दुकान और सड़क किनारे की चार दुकानों में आग लगा दी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!