Thursday, May 8, 2025

मुज़फ्फरनगर में “ऑपरेशन सिंदूर” को भाकियू का समर्थन, युद्ध में देंगे 51 लाख – 5000 यूनिट रक्त दान

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बिना किसी क्षति के सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है। संगठन ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम करते हुए सेना के साथ अपनी पूर्ण एकजुटता व्यक्त की है। भाकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि “देश के किसान भारतीय सेना को सलाम करते हैं, जिन्होंने उन आतंकी ताकतों को जवाब दिया जिन्होंने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हम सेना के साथ हैं।”

वहीं, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि “अगर पाकिस्तान की ओर से युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो देश का किसान यह सुनिश्चित करेगा कि एक भी नागरिक भूखा न सोए। भाकियू (अराजनैतिक) के सिपाही देश के लिए 51 लाख रुपये और 5000 यूनिट रक्त दान करने के लिए तैयार हैं।”

बैठक में वर्तमान हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई और देश के नागरिकों से अपील की गई कि वे कोई ऐसा बयान या व्यवहार न करें जिससे सेना का मनोबल प्रभावित हो।

https://royalbulletin.in/india-gave-information-about-operation-sindoor-to-many-countries/333721

वेबीनार में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि युद्ध की स्थिति में भाकियू (अराजनैतिक) देशवासियों के भोजन और रक्तदान की ज़िम्मेदारी उठाएगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भारत सरकार के हर निर्णय के साथ खड़ा है।

बैठक में भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह, उत्तराखंड अध्यक्ष सलवेन्द्र सिंह कलसी और उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष दिगंबर सिंह शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय