अयोध्या।ऋतु परिवर्तन और महाकुंभ के श्रद्धालुओं के दृष्टिगत श्रीराम लला के दर्शन अवधि में वृद्धि की गई है।
मंगलवार को ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने नयी समय सारिणी जारी की है। नूतन व्यवस्था में प्रातः चार बजे मंगला आरती और पट बंद। प्रातः छह बजे श्रृंगार आरती। साथ ही बिड़ला धर्मशाला के सामने के मुख्य द्वार से दर्शन हेतु प्रवेश प्रारम्भ होगा ,जो रात नौ बजे तक अविरल चलता रहेगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती। सायंकाल सात बजे संध्या आरती और पंद्रह मिनट के लिए कपाट बंद होगा। रात्रि दस बजे शयन आरती और इसके बाद शेष रात्रि के लिए कपाट बंद हो जाएंगे।
ट्रस्टी डॉ. मिश्र ने बताया कि अब कोई भी एनआरआई सीधे काउंटर पर अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करके पास बनवा सकता है ।
बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को मिले सुगम दर्शन, इसलिए दर्शन अवधि को बढ़ाया गया ।