Thursday, May 1, 2025

मुलायम सिंह यादव पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, महंत राजूदास को कोर्ट से नोटिस जारी, 20 को होगी सुनवाई

रायबरेली- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अयोध्या के महंत राजू दास को रायबरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता अखिलेश माही की शिकायत पर महंत राजू दास को  अदालत ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

योगी सरकार ने की ‘यूपी कॉप मोबाइल ऐप’ लांच, ‘ना कागज ना थाना, बस एक बटन दबाना’ हो जाएगी एफआईआर !

दरअसल अधिवक्ता व सपा नेता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के ख़िलाफ़ कोर्ट में एक परिवाद दाख़िल किया था,जिसमें राजू दास की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणियों के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नम्बर 19 द्वारा यह नोटिस भेजा गया है। कोर्ट 20 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगी।

[irp cats=”24”]

दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, चढ़ गई तहसील की छत पर, सुसाइड का किया प्रयास, तब जागे अफसर !

अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास ने सपा संस्थापक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन दिये गये। लेकिन उनके खिलाफ अब नोटिस जारी किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई थी,जिसके बाद महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की थी, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित थे और कारवाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय