आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कथित रूप से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े चार संदिग्धों को सोमवार सुबह उठाया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में आज सुबह यूपी एसटीएफ आगरा पहुंचीं। असद के सुराग के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। एसटीएफ की टीम कोरई टोल पर छिप गई और टोल प्लाजा से निकलने वाली तीन लाइनों को बंद करवा दिया गया।
केवल एक लाइन जो आगरा से फतेहपुर सीकरी की ओर जाने वाली थी, उसे चालू छोड़ दी। इस लाइन के पास डंपर खड़ा कर दिया। जैसे ही क्रेटा कार टोल पार करने के लिए पहुंची पहले से ही छिपे बैठी टीम ने कार को घेर लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों को सरेंडर करने के लिए कहा।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी में से चार लोग निकले। इनके पास लगभग नौ हथियार भी बताए गए हैं। सभी ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। सभी को लेकर पुलिस लखनऊ रवाना हो गयी।