सिसौली।भारतीय किसान यूनियन मुख्यालय सिसौली में गत रात्रि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक समरसता समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखे गए संविधान के द्वारा हमें अनेक अधिकार प्राप्त हुए हैं अगर आज हमारा संविधान सशक्त न होता तो देश की स्थिति भयावह हो सकती थी। जिस तरह भारत को ईस्ट इंडिया कंपनी ने व्यापार के नाम पर 300 साल तक गुलाम रखा और भारत का खुलकर शोषण किया , अगर भारत में सशक्त संविधान न होता तो ऐसी स्थिति वर्तमान समय में दोबारा बन सकती थीं।
सामाजिक समरसता समारोह में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए लिखे गए सुंदर गीत की सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह आल्हादित दिन हो गया ।
कार्यक्रम में का संचालन करते हुए भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का दर्शन अपने आप में ऐतिहासिक है , जब हम उनके द्वारा लिखित पुस्तक का अध्ययन करते हैं तो उसमें हमें सर छोटू राम के दर्शन जैसा ही महसूस होता है।
इस अवसर पर हरिजन समाज के युवाओं द्वारा भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत को बाबा साहब अंबेडकर का चित्र भेंट किया गया।
बाबा भीमरावअंबेडकर जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिजन समाज के चौधरी रेकपाल ने की। इस अवसर पर किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, नरोत्तमदास ,शीशपाल, देवेंद्र सिंह ,अमरपाल सिंह ,चौधरी फूल सिंह ,चौधरी चंद्रपाल सिंह, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।