Monday, March 31, 2025

नोएडा में जिला अस्पताल में बम की फर्जी सूचना देने वाली डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा । थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर- 30 स्थित  जिला अस्पताल  में बम होने की फर्जी सूचना देने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ सेक्टर 29 चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि शनिवार को नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 38 स्थित जिला अस्पताल में बम रखा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी और बम स्क्वायड का दस्ता अस्पताल पहुंचा तथा पूरे अस्पताल  परिसर की छानबीन की गई। बाद में यह सूचना गलत निकली।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सूचना डॉक्टर जारा के नाम से दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने थाना सेक्टर&20 में  अस्पताल में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में  डॉक्टर जारा के खिलाफ धारा 177 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जारा के नाम से डॉ मीनाक्षी नामक महिला ने यह सूचना दी थी। मीनाक्षी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय