लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एसी रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी। 1 मई 2025 से एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू हो गई है।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
परिवहन निगम द्वारा सर्दियों में दी जा रही किराया छूट की अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो गई, जिसे पहले कुंभ मेला, फिर ईद और नवरात्रि को देखते हुए आगे बढ़ाया गया था। अब इस राहत को समाप्त कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को गर्मियों में अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
जनरथ एसी बस: ₹1.45 से बढ़कर ₹1.60 प्रति किमी,2 एंड 2 सेवा: ₹1.60 से बढ़कर ₹1.76 प्रति किमी,हाई एंड (वोल्वो): ₹2.30 से बढ़कर ₹2.53 प्रति किमी, वातानुकूलित शयनयान: ₹2.10 से बढ़कर ₹2.31 प्रति किमी किया गया है।
यह नई दरें जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई एंड (वोल्वो) और वातानुकूलित शयनयान बसों पर लागू होंगी।
यात्रियों ने इस बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है, खासकर उन लोगों ने जो रोज़ाना लंबी दूरी तय करते हैं। हालांकि, परिवहन निगम का कहना है कि ईंधन लागत और संचालन खर्च बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है।