मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण, तार व ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार घायल बदमाशों सहित 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने अवैध तमंचे,तीन कुंतल तांबा,सात कुंतल विद्युत तार,ट्रान्सफार्मर के अन्दर की पत्तियां,चोरी करने के उपकरण तथा कैन्टर गाड़ी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों में दो बदमाश 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश हैं।
जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र में देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अन्तर्जनपदीय ट्रान्सफार्मर व ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य कैन्टर गाड़ी में शाहपुर से मंसूरपुर की तरफ आने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सुभाष अत्री व राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी प्रभारी देवा सिंह ने शाहपुर-मंसूरपुर मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। कुछ समय बाद पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था में आ रहे कैंटर चालक को रोकने का इशारा किया।परन्तु कैंटर सवार पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और उन्होंने अपना कैंटर सोहजनी गांव के रास्ते की ओर दौड़ाकर कच्चे रास्ते पर उतार दिया।
इस बीच पुलिस टीम ने कैन्टर सवारों की घेराबन्दी की। अपने आप को पुलिस टीम से घिरा देख कैन्टर सवार बदमाश कैन्टर को वहीं छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। तथा अन्य आठ बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर,खोके कारतूस,अवैध चाकू, तीन कुंतल तांबे का व सात कुंतल विद्युत तार,ट्रान्सफार्मर की पत्तियां,चोरी करने के उपकरण व एक कैन्टर गाड़ी बरामद की।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सोम उर्फ सोमपाल पुत्र रणजीत निवासी ग्राम वहलना,थाना खालापार, मुजफ्फरनगर घायल,रविन्द पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा,थाना सरधना,जनपद मेरठ,घायल,विकास पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम मदारपुरा,थाना सरधना,जनपद मेरठ घायल, सलीम पुत्र इकरामुद्दीन उर्फ मुकामुद्दीन निवासी मौहल्ला इकराम नगर,थाना लोनी,जनपद गाजियाबाद।(घायल),सलमान उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम मदारपुरा,थाना सरधना,जनपद मेरठ,इरफान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किला परीक्षितगढ पट्टी,थाना परीक्षितगढ,जनपद मेरठ,रोहित पुत्र बबलू निवासी ग्राम संधावली,थाना मंसूरपुर,नीरज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम फुगाना,थाना फुगाना,जनपद मुजफ्फरनगर,समीर पुत्र बफाती निवासी मौ0 सान्दार गार्डन लिसाडी गेट,जनपद मेरठ,राहुल पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सहेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा,थाना सरधना, जनपद मेरठ,अरविन्द पुत्र पवन निवासी ग्राम मदारपुरा,थाना सरधना,महताब उर्फ बटला पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला लोनी कंचन पार्क,थाना लोनी,जनपद गाजियाबाद बताया।
मुठभेड़ की सूचना पर सीओ खतौली रूपाली राव चौधरी भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पूरी मुठभेड़ की जानकारी ली।पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका एक अन्तर्जनपदीय गिरोह है।जिसके माध्यम से वे ट्यबवैलों से विद्युत उपकरण व ट्रान्सफार्मर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं।चोरी किये गये सामान को बेचकर उनसे प्राप्त रुपयों को सभी आपस मे बांट लेते हैं।हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में इस प्रकार कि चोरी की घटनाएं की गयी है।साथ ही हमने आस-पास के अन्य जनपदों में विद्युत उपकरण व ट्रान्सफार्मर चोरी करने की घटनाएं की हैं।आज हम चोरी किये गये सामान को बेचने तथा विद्युत उपकरण व ट्रान्सफार्मर चोरी करने के इरादे से आये थे। मगर पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।
थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि घायल बदमाश सोम उर्फ सोमपाल व रविन्द्र थाना मंसूरपुर के वांछित बदमाश हैं,जिनकी गिरफ्तारी पर मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान द्वारा दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।घायल बदमाश सोम पर करीब एक दर्जन तथा घायल बदमाश रविंद्र पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।घायल बदमाशों को अस्पताल भेज कर बदमाशों के खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।