मुज़फ्फरनगर। बघरा ब्लॉक में शिवाजी सेना की एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं और हिंदुओं की रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य ने वक्फ बोर्ड को भारत के हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कारण हिंदुओं की 6 लाख एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इस कानून में किए गए संशोधनों का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक भूमाफिया कानून था, जिसे हटाना आवश्यक था।
अर्चित आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर बघरा ब्लॉक में हिंदू समाज के लोग एकत्र हुए और हिंदू स्वराज्य संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को अपना आराध्य मानते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया है।
इस दौरान शिवाजी सेना के जिला मंत्री के रूप में सोनित प्रजापति और ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में शिवम गर्ग की नियुक्ति की गई। उन्होंने कहा कि पूरी टीम संगठित होकर हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्य करेगी।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
अर्चित आर्य ने वक्फ कानून में हुए बदलावों का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरना पड़ा, तो शिवाजी सेना का पूरा संगठन इसके लिए तैयार रहेगा। उन्होंने वक्फ बोर्ड को “भूमाफिया कानून” बताते हुए इसे खत्म करने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया।