मेरठ। मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र के गांव बजौट में एक 12 साल के बच्चे का शव शहतूत के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला है। बच्चे के गले पर नाड़ा बांधा हुआ मिला है। बच्चे की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली है। शव की पहचान कराने के लिए पुलिस गांव में लोगों से जानकारी का प्रयास कर रही है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया है। पुलिस की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों को लेकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चा मुस्लिम समाज से हो सकता है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बजौट गांव में टीटू का खेत है। खेत में बच्चे के शव लटका होने की जानकारी किसान अनस ने पुलिस को दी। बालक का शव टीटू के खेत में पेड़ पर लटका है। पुलिस ने पहुंचकर शव पेड़ से शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ताकि पहचान हो सके।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट भी लिए है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हत्या के बिंदू पर भी जांच की जा रही है। पहचान कराने के लिए पुलिस लगी हुई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।