Sunday, April 6, 2025

शामली: मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ मोहल्लेवालों का फूटा गुस्सा

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में उस समय हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर में एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना पर मोहल्ले के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने मकान का दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दो युवक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और मकान मालिक को हिरासत में लिया है।

मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कुछ महिलाएं और युवक उस मकान पर पहुंचे, जिन्हें देख मोहल्लेवासियों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने मकान का गेट बंद कर मकान मालिक पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दो महिलाएं और मकान मालिक मौजूद मिले, जबकि मकान में मौजूद दो बाइक सवार युवक पुलिस के आने से पहले फरार हो गए।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि इस मकान में पिछले काफी समय से अवैध गतिविधियां चल रही हैं और प्रतिदिन अजनबी लोगों का आना-जाना बना रहता है। इससे मोहल्ले के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

मंत्री कपिल देव ने काली नदी पुल से पीनना बाईपास तक स्वीकृति कराई, गांधी कॉलोनी से भोपा रोड तक की सड़क भी बनेगी

पुलिस को मकान के ऊपरी कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मकान में मिले तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस मकान की गतिविधियों को लेकर संदेह हुआ, लेकिन अब सब्र टूटने पर यह कदम उठाया गया।

मुज़फ्फरनगर में दूसरे मिल को गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने पर किसानों ने काटा हंगामा, भाकियू ने धरना किया शुरू

स्थानीय निवासी धीर सिंह ने बताया कि “इस मकान में कई दिनों से गलत गतिविधियां चल रही थीं। मोहल्ले के बच्चों और महिलाओं पर इसका गलत असर पड़ रहा था।”

स्थानीय निवासी ने बताया कि “हमने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब हमने खुद पुलिस को बुलाया। हम चाहते हैं कि इस पर सख्त कार्रवाई हो।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय