नई दिल्ली – संसद के दोनों सदनों से पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद ने इस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए इसके खिलाफ पहली याचिका दाखिल की है। अब केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर कानूनी मोर्चे का सामना करना पड़ेगा।
मोहम्मद जावेद की ओर से दाखिल याचिका में वक्फ संपत्तियों से जुड़े संशोधनों को असंवैधानिक बताया गया है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि यह विधेयक नागरिक अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है, जो संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सांसद जावेद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 न केवल संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध है, बल्कि यह अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों का भी हनन करता है। इसे अदालत में चुनौती देना वक्त की जरूरत थी।”