मेरठ। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में सर्दी का कहर जारी है। शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी और कोहरे को देखते हुए मेरठ डीएम ने मंगलवार को ही छुट्टी के आदेश जारी किए थे। कक्षा आठ तक के सभी स्कूल छह जनवरी तक बंद होने से छात्रों को ठंड से राहत मिल रही है।
नए साल के दूसरे दिन मंगलवार से ठंड के तेवर कड़े हैं। शीतलहर के चलते कंपकंपी बनी हुई है। बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले पांच दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे। सुबह के समय कोहरा छाने के भी आसार हैं। आज गुरुवार को भी ठंड से हालात खराब हैं।
अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे चल रहा है। इससे सर्दी का असर ज्यादा बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह तक पड़ी कड़ाके की सर्दी के बीच दिन में धूप का असर बिल्कुल भी नहीं है। शीतलहर के चलते तापमान स्थिर रहा।
अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी चार पांच दिन मौसम ऐसे ठंडा बना रहेगा। मौसम में नमी बनी हुई है और सुबह के समय ओस की बूंदें पड़ रही हैं। बुधवार की रात मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 215 दर्ज किया गया।