इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों दहशत का माहौल है। लगातार हो रहे धमाकों ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। गुरुवार को एक बार फिर कराची में जोरदार धमाका हुआ, जो लाहौर में हुए धमाकों के कुछ ही घंटे बाद सामने आया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, कराची धमाका एक मिसाइल हमले का नतीजा बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन भारत के हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस तरह की घटनाओं ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
गुरुवार सुबह लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में एक के बाद एक तीन धमाके सुने गए। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि शहर भर में सायरन गूंज उठे और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में धुएं का गुबार देखा। कई जगहों पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
लाहौर धमाकों के कुछ ही घंटे बाद कराची से भी धमाके की खबर आई। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद कराची एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान में पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार, यह सैन्य कार्रवाई भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को 25 मिनट की कार्रवाई में तबाह कर दिया। इनमें से 4 ठिकाने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे और 5 पीओके में स्थित थे।
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के लॉन्च पैड को पूरी तरह खत्म कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान की सेना और सरकार चौकन्ना हो गई है और देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।