सहारनपुर (सरसावा)। रुड़की-पंचकूला हाईवे पर ग्राम झबीरण के समीप घने कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। वाहनों की टक्कर के बाद डीसीएम तथा कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गए। हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
सरसावा थाने के पिलखनी चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हाईवे पर ग्राम झबीरण के समीप वाहन आपस में भिड़ गए। मौके पर रोडी-बजरी से भरा एक ट्रक अचानक चलते-चलते हाईवे पर बंद हो गया था। इसी बीच पीछे से आ रहा संतरों से भरा एक डीसीएम सड़क के बीच खड़े ट्रक से जा भिड़ा।
डीसीएम के पीछे आ रही कई कारे भी एक के बाद एक टकराती चली गई। टक्कर में संतरों से भरा डीसीएम तथा एक कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। वहीं डीसीएम की टक्कर से लगने से रोड़ी बजरी के ट्रक में बैठा युवक 27 वर्षीय बंटी पुत्र उमाशंकर निवासी अलीगढ़ को गंभीर चोटे आई। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया। उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद क्रेन बुलाकर पलटे वाहनों को सीधा कर सभी को रवाना करते हुए चालू कराया गया।