मेरठ। मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के घोसीपुर में बदमाशों ने फार्म हाउस पर मौजूद गार्डों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और उनके हथियार छीन लिए। बदमाशों ने वहां रखे ट्रांसफार्मर व अन्य कीमती सामान भी लूट लिया।
हाजीपुर के समीप घोसीपुर में हाजी आरिफ का कृषि फार्म हाउस है।
जहां पर आलू की खेती की जाती है। हथियारों से लैस बदमाशों ने फार्म हाउस पर मौजूद गार्डों की जमकर पिटाई की। उन्हें बंधक बनाकर एक तरफ डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखे ट्रांसफार्मरों का लाखों रुपए कीमत का सामान लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
काफी देर बाद जब कोई शख्स वहां पहुंचा तो उसकी मदद से गार्डों ने फार्म हाउस के मालिक को वारदात की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन की। हाजी आरिफ की ओर से मारपीट व लूट की तहरीर दी गयी है।