गाजियाबाद। पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के विरोध में आज गाजियाबाद में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के गेट पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “ममता तू हत्यारी है” और “ममता बनर्जी इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाए और बैनर-पोस्टर भी लहराए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा हो रही है, और वे इस हिंसा के विरोध में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के पुतले को आग के हवाले कर दिया, जिससे गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में माहौल गरम हो गया।
मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए गए और जलते हुए पुतले को सड़क से खींचकर नाले में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन माहौल में तनाव बना रहा। इस घटना के बाद गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
हिंदू संगठनों का कहना है कि जब तक ममता बनर्जी पर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में शांति बहाल करने के लिए ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की है।