Thursday, May 8, 2025

गाजियाबाद के शकलपुरा गांव में नहर के पुल पर ट्रक पलटा, परिचालक गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शकलपुरा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के पास स्थित नहर के पुल पर एक ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में मौजूद परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

बताया जा रहा है कि ट्रक पास के ही एक ईंट भट्टे से सामान लेकर आ रहा था। अधिक वजन के कारण ट्रक जैसे ही शकलपुरा गांव के पास स्थित नहर के संकरे पुल पर पहुंचा, वह असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के वक्त ट्रक चालक किसी तरह कूदकर बाहर निकल आया, लेकिन ट्रक में अंदर बैठा परिचालक बुरी तरह फंस गया। उसके दोनों पैर ट्रक के नीचे दब गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों ने जेसीबी और क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल परिचालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक में कितना ओवरलोड था और क्या ट्रक के पास सभी जरूरी परमिट थे। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय