Thursday, May 8, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया आतंकी रऊफ असगर, IC-814 हाईजैक का मास्टरमाइंड था

नई दिल्ली। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर और कुख्यात आतंकी रऊफ असगर उर्फ रऊफ अजहर मारा गया है। बताया जा रहा है कि यह वही आतंकी है जो वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !

24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814, जो काठमांडू (नेपाल) से दिल्ली जा रही थी, को 5 नकाबपोश आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। यह घटना 7 दिनों तक चली और भारतीय इतिहास की सबसे लंबी और भयावह हाईजैक घटनाओं में से एक मानी जाती है।

https://royalbulletin.in/accused-of-pressure-of-conversion-against-the-driver-of-the-district-judge-in-muzaffarnagar/334265

आतंकी विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई होते हुए अंततः अफगानिस्तान के कंधार ले गए, जहां उस वक्त तालिबान की सत्ता थी। दुबई में हाईजैकर्स ने 27 यात्रियों (महिलाओं और बच्चों) को रिहा कर दिया और एक यात्री रूपिन कात्याल, जो आतंकियों से भिड़ गए थे, की निर्मम हत्या कर दी।

मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हाईजैक को खत्म करने के लिए भारत सरकार को भारी दबाव में तीन कुख्यात आतंकियों – मौलाना मसूद अजहर, उमर शेख और अहमद ज़रगर – को रिहा करना पड़ा था। इन्हीं में से मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक बना, और उसका भाई रऊफ असगर लंबे समय तक संगठन का सैन्य नेतृत्व करता रहा।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने सीमापार आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल स्ट्राइक की। इसी हमले में रऊफ असगर की मौत हुई है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन खुफिया एजेंसियां इस मिशन को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक और सैन्य सफलता मान रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय