मोरना। निरगाजनी झाल पर रेत खनन कर रहे दो पक्षों में कहासुनी व गाली-गलौज के उपरान्त मारपीट शुरू हो गयी। धारदार हथियारों के चलने से चार व्यक्ति घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र निरगाजनी गंग नहर झाल पर हो रहे रेत खनन के दौरान उस भगदड़ मच गयी, जब दो पक्षों में मारपीट के दौरान धारदार हथियार चलने से चार व्यक्ति लहूलुहान हो गये। झगड़े की सूचना पहुंची पुलिस ने घायल अक्षय, अजय व अंकित, अमित निवासी नन्हेडी को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, राजबाहों की सिल्ट सफाई व मरम्मत आदि कार्यों के लिये गंग नहर की वार्षिक बन्दी की हुई है। इस दौरान नन्हेड़ी के ग्रामीण भी नहर से रेत निकाल रहे थे, कि नहर पटरी पर बनाई गयी सीढिय़ों पर चढऩे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व गाली-गलौज के बाद धारदार हथियार चलने से चार व्यक्ति घायल हो गये। दोनो पक्षों के आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।