मेरठ। थाना मुंडाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी मेरठ के निर्देश पर जनपद में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं सीओ किठौर के निर्देशन में थाना मुंडाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम जिसोरी,अनीश पुत्र इदरीश,सलीम पुत्र इदरीश,अफसर पुत्र तरीकत (सभी निवासी ग्राम जिसोरी, थाना मुंडाली) शामिल हैं।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने चारों को उनके निवास स्थान से दबिश देकर गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्यवाही पूरी कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।