सहारनपुर (नागल)। थाना नागल पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी कामिल को नागल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 5 अप्रैल को गांव दनियालपुर उर्फ नोजंली में बच्चों के मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में शहजाद उर्फ भूरा पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कामिल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में गांव दंघेड़ा निवासी सचिन कुमार को झबरेड़ा-सिडकी मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया आटा बरामद किया है। पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने यह आटा गांव के ही अंकुर धीमान की आटा चक्की से चोरी किया था।
पुलिस दोनों मामलों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।