नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के इस्तीफे को स्वीकार करने से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बड़ी टिप्पणी की। जब आतिशी राजभवन पहुंचीं, तो एलजी ने उन्हें हार की वजह ‘यमुना मैया का श्राप’ बताया।
सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने आतिशी को याद दिलाया कि उन्होंने यमुना नदी की सफाई और जनहित के मुद्दों पर सरकार को कई बार चेताया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एलजी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस लापरवाही का जवाब चुनाव में दिया।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
आम आदमी पार्टी (AAP) को हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। विपक्ष लगातार ‘यमुना प्रदूषण’ और ‘जल संकट’ जैसे मुद्दों पर AAP सरकार को घेरता रहा। एलजी वीके सक्सेना का कहना है कि जनता को भगवान के कोप से बचाने के लिए समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए थी।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
एलजी का यह बयान सियासी हलकों में हलचल मचा सकता है। आप पहले से ही एलजी और केंद्र सरकार पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाती रही है।