Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

बुढ़ाना। कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर में हुई युवक गौतम की मौत के मामले में लखनऊ से विशेष जांच दल (SIT) जांच करने पहुंचा। एसआईटी टीम ने ग्रामीणों, तत्कालीन प्रधान और अन्य जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की।

मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय जाट महासभा ने किसान महापंचायत को दिया समर्थन

एसआईटी इंस्पेक्टर मोहम्मद वासिक सिद्दीकी ने बताया कि गौतम, जो समोसे बेचने का काम करता था, 18 जून 2019 को कढ़ाई का तेल गिरने से झुलस गया था। इस मामले में उसके पिता मस्तराम ने गांव के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 24 जून 2019 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुकदमे को हत्या में तरमीम किया गया था।

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज मार्ग बंद करने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बाद की जांच में इसे दुर्घटना करार देते हुए आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई थी। हालांकि, गौतम के पिता ने बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया, जिसे बीमा कंपनी ने साजिशन दुर्घटना दर्शाने का मामला मानते हुए खारिज कर दिया। इसके बाद यह मामला लखनऊ एसआईटी को जांच के लिए सौंपा गया।

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकराया, दो ट्रांसफार्मर जले, ग्रामीणों में आक्रोश

रविवार को एसआईटी टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इंस्पेक्टर सिद्दीकी ने बताया कि टीम अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में रामनवमी पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकली, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय